Irfan Pathan says Indian team can become unbeatable if they can have an Ben Stokes| वनइंडिया हिंदी

2020-07-22 438

Former Indian cricketer Irfan Pathan is of the opinion that the Indian cricket team can become unbeatable if they can have an all-rounder like Ben Stokes in their squad.“Indian cricket will be unbeatable anywhere in the world if they have a match-winning all-rounder like Ben Stokes,” Pathan said in a tweet on Friday.

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी स्‍टोक्‍स की तारीफ करते हुए बड़ी बात कही. उन्‍होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया में कही भी अपराजेय बन सकती है, यदि उनके पास बेन स्टोक्‍स जैसे मैच विजेता ऑलराउंडर हो, बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट में कुल 254 रन बनाए और उन्होंने चार विकेट भी झटके, स्टोक्स इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए, जिसने एक टेस्ट मैच में 250 से ज्यादा रन बनाए और साथ ही 2 या उससे ज्यादा विकेट झटके।

#IrfanPathan #BenStokes #Indianteam